शिमला[अनिल शर्मा ] हरियाणा के करनाल मे आयोजित भव्य ग्लोबल आईकन अवार्ड 2018 कार्यक्रम मे खेतडी तहसील के ग्राम ढोसी के साहित्यकार दम्पति डाँ प्रदीप कुमार दीप एवं विमला महरीया मौज को एन्टी करेप्सन फाउन्डेशन आफ इण्डिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। डाँ दीप को यह सम्मान उनके द्वारा जैव विविधता एंव जैव संरक्षण के लिए तथा विमला को उनके काव्य संग्रह सोन पियासा के लिए प्रदान किया गया। समारोह मे मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेता रज्जा मुराद, अभिनेत्री सिमरन डीनज आहुजा, अभिषेक बच्चन, मानवता प्रचारक स्वामी सारंगदेव थे। इस अवसर पर दम्पति को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान मिलने पर दम्पति को पंचायत सहायक संघ के झुन्झुनू जिलाध्यक्ष विक्रम यादव, जीडीएस बीएमएस के प्रदेश अध्यक्ष रामानन्द शर्मा, युवा भामाशाह दिनेश भानजा, युंका जिला महासचिव अनिल शर्मा, डाँ किशोरीलाल ठाठवाडी, राजू मास्टर ठाठवाडी, पूर्व सरपंच घीसाराम, जिला पार्षद सुबेसिहं कबाडी, किस्तुरीलाल ढोसी सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।