झुंझुनू, श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टीबड़े वाला विश्वविद्यालय द्वारा संचालित भारत डिफेंस अकैडमी में अध्ययनरत 5 विद्यार्थियों का भारत सरकार की अग्निवीर योजना के लिए लिखित परीक्षा में चयन हुआ है। जानकारी देते हुए भारत डिफेंस एकेडमी के कोच सहीराम व विनोद कुमार ने बताया कि सफल होने वाले विद्यार्थियों में पूजा पुत्री सहीराम, टीना कवर पुत्री धर्मवीर सिंह आदिल पुत्र लियाकत अली ग्राम कोलिंडा इसी प्रकार आदित्य चौधरी पुत्र राकेश कुमार ग्राम हेतमसर सर सुगन खान पुत्र रहीस अली ग्राम कुमास सभी सफल हुए। विद्यार्थियों का जेजेटी प्रेसिडेंट इंजीनियर बी के टीबड़ेवाला रजिस्टर डॉ मधु गुप्ता ने बुके देकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाई इस सफलता के लिए जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिंबरेवाला व जेजेटी यूनिवर्सिटी की डायरेक्टर उमा टिबरेवाला सहित संपूर्ण स्टाफ ने बधाइयां प्रेषित की है। अग्निवीर योजना का सपना संजोने वाली डायरेक्टर उमा टिबरेवाला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह ट्रेनिंग कार्यक्रम भविष्य में युवाओं के लिए जारी रखा जाएगा और अनुभवी शिक्षकों द्वारा देश सेवा के लिए प्रशिक्षित करके उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।