लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.) राजेश कुमार मीणा ने बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किये जा रहे हाऊस टू हाऊस सर्वे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बंधित बीएलओ के सर्वे रजिस्टर का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। साथ ही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के आदेशानुसार तहसीलदार अमर सिंह बोचला एवं तहसीलदार नेछवा नारायण राम दैया ने भी बीएलओ द्वारा किये जा रहे सर्वे कार्य का निरीक्षण किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में फोटो युक्त मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2023 जारी है, जिसकी प्रथम गतिविधि के तौर पर 25 मई से 23 जून तक बीएलओ द्वारा हाऊस टू हाऊस सर्वे किया जा रहा है।सर्वे के निरीक्षण और अब तक की प्रगति रिपोर्ट एवं समीक्षा हेतु ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को नियुक्त कर 10 जून व 11जून को आवंटित मतदान केंद्रों के निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया है। इस दौरान वर्तमान मतदाताओं का वेरिफिकेशन किया जाकर 17+ आयु के अपंजीकृत मतदाताओं को चिन्हित किया जा रहा है, जिससे उन्हें निर्धारित अवधि में सम्बंधित मतदाता सूची में पंजीकृत किया जा सके। इसके साथ ही 80+, 100+, वी.आई.पी. मतदाता एवं विशेष योग्यजन मतदाता (पीडब्ल्यूडी) को भी चिह्नित कर ऑनलाइन फ्लैगिंग की जा रही है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने क्षेत्र के समस्त नागरिकों से बीएलओ का सहयोग करते हुए समस्त योग्य व्यक्तियों को मतदाता सूची में पंजीकृत करवाने की अपील की।