चूरू, इस मानसून सीजन में अगर आप अपने घर, खेत या बाड़े में पौधे लगाने चाहते हैं तो इसके लिए आपको वन विभाग की नर्सरी तक जाने की जरूरत नहीं है। अब आप आम चीजों की खरीद की तरह ही ऑनलाईन यह पता लगा सकेंगे कि कौनसी नर्सरी में किस प्रजाति के कितने पौधे उपलब्ध है। उप वन संरक्षक सविता दहिया ने बताया कि आमजन द्वारा अपनी पंसद के पौधों की ऑनलाईन ही बुकिंग करवाई जा सकती है। बाद में संबंधित नर्सरी से पौधे प्राप्त किए जा सकेंगे। वन विभाग ने आमजन तक पौधों की पहुंच बढ़ाने के लिए यह सुविधा शुरू की है। विभाग द्वारा सरकार की फ्लैगशिप स्कीम ट्री आउटसाइड फोरेस्ट इन राजस्थान के तहत अधिक से अधिक पौधों की उपलब्धता आमजन तक सुनिश्चित करने के लिए यह सुविधा दी जा रही है। गौरतलब है कि सरकार ने प्रदेश के वन क्षेत्रों के बाहर भी पौधे रोपने की मंशा से इस स्कीम की घोषणा की है। योजना के तहत वन क्षेत्रों के बाहर हरियाली बढ़ाने के लिए विभित्र विभागों, संस्थाओं व नागरिकों के सहयोग से प्रदेश में 5 करोड़ पौधे रोपे जाने का लक्ष्य है।
डीएफओ दहिया ने बताया कि जिले में ग्रामीण/शहरी क्षेत्र में संचालित साण्डवा, गोपालपुरा, भालेरी, मेघसर, तारानगर, सरदारशहर, बन्धनाऊ, साडासर, पी.एम.सी. चूरू, नेचर पार्क चूरू, गाजसर, राजलदेसर, रतनगढ़, राजगढ़, बीड़ लीलकी, चांदगोठी में 21 लाख पौधे तैयार किए हैं। इनमें 6 माह के एवं 12 माह के पौधे हैं जिनमें नीम, खेजड़ी, बेर, आंवला, गुलमोहर, सहजन, व अन्य छायादार, फलदार, फूलदार सहित अनेक कई प्रजातियों के पौधे उपलब्ध हैंं। योजना के तहत कुल 15 लाख पौधे व्यक्तिगत लाभार्थियों, संस्थाओं के लिये दो आयु वर्ग में 6 माह एवं 12 माह के तैयार किए गए हैं जिन्हें विभिन्न विभागों, कंपनियों, स्वयंसेवी संस्थाओं को क्रमश 9 रुपये तथा 15 रुपये प्रति पौधे की दर से उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा 8.50 लाख पौधे व्यक्तिगत लाभार्थियों को निर्धारित शुल्क 2 रुपये (1 से 10 पौधे तक), 5 रुपये (11 से 50 पौधे तक), 10 रुपये (51 से 200 पौधे तक) प्रति पौधा की दर से वितरित किया जायेगा। नर्सरियों का समय प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। व्यक्तिगत लाभार्थियों को जनआधार कार्ड साथ लेकर आना होगा एवं संस्थाओं के लेटर हेड पर डिमांड भेजने से पौधे प्राप्त किये जा सकेंगे। एफ.एम.डी.एस.एस. पोर्टल पर यूआरएल https://aaranyak.forest. ajasthan.gov.in/ टाईप करें जिसके बाद फॉरेस्ट नर्सरी क्लिक करें। नर्सरी एवं पौधे की प्रजाति का चयन करें। नर्सरी वार पौधों की प्रजाति के चयन के लिए सर्च बटन क्लिक कर पता लगा सकते हैं। उपलब्धता अनुसार पौधों की संख्या भरे तथा कार्ट की मात्रा अंकित करने के लिए एड बटन क्लिक करें। फिर आगे की प्रक्रिया अपनाएं। वन मण्डल चूरू में संचालित नर्सरियों से सम्बन्धित किसी प्रकार की सहायता, जानकारी हेतु घनश्याम सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी मोबाईल नम्बर 9462889033, 8949638165, कार्यालय फोन नं. 01562250938 पर संपर्क किया जा सकता है।