सैनी समाज के युवाओं ने मुख्यमंत्री को भेजा चेतावनी पत्र
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र के सैनी समाज की आरक्षण सहित अन्य 11 सूत्री मांगों को लेकर उदयपुरवाटी तहसीलदार गजेंद्र सिंह राठौड़ के मार्फत फुले ब्रिगेड प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सुशील सैनी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री के नाम चेतावनी पत्र भेजा गया है। राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के सुशील सैनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 20 अगस्त 2022 को राजस्थान प्रदेश से मुख्यमंत्री के नाम 243 ज्ञापन सैनी समाज ने आरक्षण की मांगों को लेकर दिया गया था।लेकिन इसके बाद भी सरकार ने कोई निर्णय अभी तक नहीं लिया है। सैनी समाज ने फिर से फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक चंद्र प्रकाश सैनी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम चेतावनी पत्र भेजा गया है। जिसमें आरक्षण सहित 11 सूत्री मांग की गई है, 10 अगस्त 2023 तक सरकार इसको संज्ञान में लेकर सकारात्मक निर्णय लें अन्यथा 10 अगस्त 2023 को सैनी समाज के लोगों द्वारा जयपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस दौरान एडवोकेट लक्ष्मण सैनी, युवानेता नितेश सैनी, एडवोकेट मुंशी तसीड़, रणजीत सैनी, राजेंद्र सैनी, अनिल सैनी, अंकित सैनी, सुनील सैनी बागोरा, मुकेश सैनी सहित समाज लोग मौजूद थे।