झुंझुनू, नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में राखी महोत्सव पर राखी मैकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की राखियां बनाई और थाली सजाई व नई सोच नई पहल के अन्तर्गत पौधों को राखी बांधकर पर्यावरण का संतुलन बनाने का संदेश दिया गया। राखी मैकिंग प्रतियोगिता में अनिता, निकिता, रजिया, रिंकी, मोनिका, पूनम आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को पुरस्कार व मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर सुनिता ढूकिया ने राखी का महत्व बताते हुए भाई बहन के इस अटूट बंधन के बारे में बताया। इस अवसर पर प्राचार्य विवेक त्रिपाठी राजेश मांडिया पूजा सैनी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।