चूरू, हिन्दी साहित्य संसद्,चूरू द्वारा लेखन के क्षेत्र उल्लेखनीय कार्य करने हेतु वर्ष 2023 का जनकवि प्रदीप शर्मा सम्मान और पुरस्कार लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक बाल मुकुंद ओझा को प्रदान किया जायेगा। यह सम्मान संस्था द्वारा हिन्दी दिवस 14 सितंबर 2023 को आयोजित समारोह में प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार स्वरूप ग्यारह हजार रुपए नकद राशि, श्रीफल, पदक,सम्मान-पत्र प्रदान किए जाएंगे।
हिन्दी साहित्य संसद् के अध्यक्ष और जाने-माने साहित्यकार बनवारी शर्मा खामोश ने बताया कि बाल मुकुंद ओझा पिछले 50 वषोर्ं से लेखन और पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस अवधि में देश और प्रदेश के समाचार पत्रों में आपकी हजारों रचनाएं प्रकाशित हुई हैं। ओझा फरवरी 2013 में संयुक्त निदेशक, जनसम्पर्क विभाग के पद से सेवानिवृत्त हुए। सरकारी सेवा में आने से पूर्व ओझा जे.पी. आंदोलन में सक्रिय रहे। चूरू, जयपुर, बीकानेर, दिल्ली, बनारस और पटना आदि स्थानों पर आयोजित जन आंदोलनों में भाग लिया। इस दौरान वे गिरफ्तार हुए और जेल यंत्रणाएं झेलीं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में उदयपुर के लेखक किशन दाधीच, भादरा के पवन शर्मा को यह पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है।