बायोमास पावर प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन
ग्राम पंचायत मंडेला के ग्रामीणों ने प्लांट के दुष्प्रभाव से अवगत करवाते हुए सौंपा ज्ञापन
मांग नहीं माने जाने पर किया जाएगा बड़ा आंदोलन
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के ग्राम पंचायत मंड्रेला के ग्रामीणों ने आज बड़ी संख्या में झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर ग्राम पंचायत क्षेत्र में बायोमास पावर प्लांट लगाए जाने के विरोध में उसके दुष्प्रभाव से अवगत करवाते हुए झुंझुनू जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा। ग्रामीणों का कहना था कि इससे निकलने वाली जहरीली गैसों से वातावरण प्रदूषित हो जाएगा। इसके साथ ही बायोमास पावर प्लांट में प्रतिदिन 3.80 करोड़ लीटर पानी की आवश्यकता होगी जिसके चलते एक वर्ष में ही भूमि के संपूर्ण भूमि जल का दोहन कर लिया जाएगा जिसके चलते क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। वही ग्रामीणों का कहना था कि बायोमास प्लांट से मात्र 100 मीटर की दूरी पर 70 -80 घर हैं। वही प्लांट से मात्र 850 मीटर दूरी पर शिक्षण संस्थान है और आसपास के 20 गांव के लोग इस बायोमास प्लांट के दुष्प्रभाव के चलते इसका विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया कि इस बायोमास पावर प्लांट का निर्माण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों के विरुद्ध किया जा रहा है। वही कंपनी के कुछ लोग ग्रामीणों को अपने पक्ष में करने के लिए मोटी राशि भी दे रहे हैं और लोगों द्वारा इस प्लांट का विरोध करने पर उनको धमकियां भी दी जा रही हैं। वही ग्रामीणों का कहना था शीघ्र ही हमारी मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो आसपास क्षेत्र के 20 गांव के लोग मिलकर इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।