जिला कलेक्टर ने नगर परिषद के विभागीय कार्यों की समीक्षा की
सीकर, जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना, इंदिरा रसोई योजना,मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना सहित अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने नगर परिषद, नगर पालिका के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बैठक में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना में आरटीजीवाई के स्वीकृत कार्यों को शुरू करवाने, नगर परिषद, नगर पालिका क्षेत्रों में सौंदर्यकरण के कार्य करवाये जाने, विद्यालय , आगंनबाडी के कार्य शामिल किये जाने, नर्सरी के कार्यों को अपने क्षेत्र में विकसित करने के निर्देश दिेय तथा कहा कि नर्सरी में वे पौधे लिये जाये जिनकी सही तरीके से सार संभाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक शौचालयों की साफ—सफाई, सड़कवार वॉलपेंटिंग के काम लिये जाने, वॉटरहार्वेस्टिंग,शमसान घाट, पार्क की चार दीवारी निर्माण के कार्य करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहरी रोजगार गारंटी योजना में वार्ड की श्रमिक महिला का 90 दिन का मस्टरोल निकाल लेवें ताकि वह वहीं पर काम कर सके।
उन्होंने निर्देश दिेये कि शहरी रोजगार योजना में कनर्वजन के कार्यों में वन विभाग का अपेक्षित सहयोग लेकर गौशालाओं में पेंटिंग, रंगरोगन, मरम्मत के कार्य करवाने के साथ ही बावड़ी, तालाब के जीर्णोद्धार के कार्य भी करवायें। उन्होंने रींगस नगर पालिका में इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना में श्रमिकों को काम नहीं मिलने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि योजना में श्रमिकों को काम दिया जाना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें रोजगार मिल सकें
जिला कलेक्टर ने आयुक्त ,अधीशाषी अधिकारियों को निर्दे्श दिये कि वे अपने—अपने क्षेत्रों में बिना अनुमति के लगे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स को हटाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें तथा संबंधित एजेन्सी, संस्था व्यक्ति के विरूद्ध सम्पती विरूपण अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में नगर परिषद आयुक्त शशीकांत शर्मा, अधीशाषी अभियन्ता रविन्द्र जैन,समस्त नगर पालिकाओं के अधीशाषी अधिकारी, कनिष्ठ तकनिकी सहायक उपस्थित रहें