रतनगढ़ से लक्ष्मणगढ़ तक फोरलेन निर्माण की मांग को लेकर दिल्ली में
NH-52 के फोरलेन के रूके हुए कार्य को भी पुन: शुरू करवाने पर हुई चर्चा
चूरू, चूूरू सांसद राहुल कस्वां ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र में सड़कों से सम्बन्धित मुद्दों पर चर्चा की। सांसद ने बताया कि सीकर से बीकानेर की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 का एक महत्वपूर्ण हिस्सा चूरू संसदीय क्षेत्र से गुजरता है। क्षेत्र के लिये यह अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है जो जयपुर व बीकानेर तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करता है। रतनगढ़ से लक्ष्मणगढ़ तक यह मार्ग टू लेन है और यातायात के साधनों की लगातार बढो़तरी से आये दिन दुर्घटनायें होती हैं। अत: इस राजमार्ग पर स्थित रतनगढ़ से लक्ष्मणगढ़ के मध्य अतिशीघ्र सर्वे का कार्य कर इसे फोरलेन के रूप में विकसित किया जाये, ताकि आवागमन को सुगम बनाया जा सके।
साथ ही सांसद कस्वां ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-52 पर हरियाणा बॉर्डर से सालासर खण्ड के रूके हुए फोरलेन निर्माण कार्य का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस कार्य को अतिशीघ्र शुरू करवाया जाये। इस मार्ग पर यातायात के साधनों की बहुतायत है जिससे आवागमन में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और दुर्घटनाओं की संख्या भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने फोरलेन के रूप में निर्माणाधीन एनएच-52 पर आवश्यकतानुसार कैटल अंडर पास, व्हीकल अंडर पास निर्माण पर भी चर्चा की, ताकि सड़क के दोनों तरफ बसे गांवों के लोगों को आवागमन में बाधा न हो। इसके अलावा सांसद ने सड़क परिवहन मंत्रालय के सचिव के साथ क्षेत्र की सड़कों सम्बन्धि अन्य समस्याओं पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा कर उनके निस्तारण पर बल दिया।