झुंझुनू, पारिवारिक देखरेख से वंचित बच्चों को स्नेह, देखरेख, स्वास्थ्य एवं अपनत्व की पूर्ति परिवार के माध्यम से करवाने के लिए बाल अधिकारिता विभाग द्वारा ‘‘वात्सल्य अभियान’’ चलाया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत 0 से 18 वर्ष के ऎसे बच्चें जो अनाथ, बेसहारा है तथा पारिवारिक माहौल से बिछड़कर रहने को मजबूर है, ऎसे बच्चों को पोषक माता-पिता के माध्यम से पारिवारिक माहौल उपलब्ध करवाया जाएगा। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. पवन पूनियां ने बताया कि फोस्टर पेरेन्ट, पोषक परिजन बनने के लिए आवेदन आमंतिर््त किए गए है, इच्छुक भावी पोषक माता-पिता कार्यालय सहायक निदे6ाक, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग, झुन्झुनूं पता मण्डावा रोड़, टैगोर स्कूल के पीछे, सीतसर, झुन्झुनूं में आवेदन कर सकते है अथवा विभाग द्वारा जारी क्यूआर कोड को स्कैन कर ऑनलाईन फॉर्म भर सकते है। अधिक जानकारी के लिए विभाग कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।