ताजा खबरशेष प्रदेशसीकर

कुमावत छात्रावास हेतु रियायती दर पर भूमि आवण्टन की स्वीकृति देने पर मुख्यमन्त्री गहलोत का जताया आभार

पीसीसी सचिव मुकेश वर्मा कुमावत का भी जताया आभार

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] कुमावत समाज राजस्थान के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत का व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुकेश वर्मा कुमावत का आभार व्यक्त किया है। आज़ादी से लेकर आज तक कुमावत समाज ही एक ऐसा समाज है जिसके पास अपने बेटे-बेटियों को पढ़ाने के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोई छात्रावास नहीं था। कुमावत समाज की हर मीटिंग व कार्यक्रम में आज तक अगर कोई प्रमुख माँग रही है तो वो समाज के बच्चों के लिए छात्रावास की भूमि की रही है। उसी माँग को आगे बढ़ाते हुए श्री कुमावत शिक्षा कोष ट्रस्ट (रजि.) द्वारा छात्रावास हेतु रियायती दर पर भूखण्ड आवण्टन करने हेतु मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत को आवेदन किया था, जिसे सरकार द्वारा हाल ही में कैबिनेट मीटिंग में शामिल कर जयपुर विकास प्राधिकरण को आरक्षित दर के दस प्रतिशत भुगतान पर दो हजार पांच सौ वर्गमीटर तक की भूमि आवण्टित करने की स्वीकृति दे दी गई है। अब कुमावत समाज को जयपुर विकास प्राधिकरण से उपलब्ध भूमि में से चयन कर आवण्टन करवाना शेष रहा है।

हाल ही में इक्कीस मई 2023 को हुई कुमावत महापंचायत की छः सूत्री माँगों में एक महत्त्वपूर्ण माँग स्थापत्य कला बोर्ड की थी, जिसका गठन सरकार द्वारा किए जाने के बाद, दूसरी महत्त्वपूर्ण माँग छात्रावास हेतु भूमि की थी, जिसको राजस्थान सरकार द्वारा पूरा कर दिया गया है। निश्चित रूप से यह भागीरथी प्रयास राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुकेश वर्मा कुमावत के रहे है, जिन्होंने मुख्यमन्त्री के नज़दीकी व विश्वसनीय होने की वजह से चंद महीनों में सरकार से स्वीकृति दिलवा दी, यहाँ यह भी उल्लेख करना आवश्यक होगा, मुकेश वर्मा कुमावत भीलवाड़ा के प्रभारी है और सहाडा विधानसभा उपचुनाव इनके प्रभारी रहते हुए कांग्रेस ने लगभग चालीस हजार वोटों से जीता था, जिसमें अन्य समाजों के साथ कुमावत समाज का भी महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। चुनावी प्रचार के दौरान भीलवाड़ा के कुमावत समाज को भी मुकेश वर्मा कुमावत ने आश्वस्त किया था कि “लंबे अरसे से चली आ रही आपकी छात्रावास हेतु भूमि की माँग को पूरा करवाने के लिए मुख्यमन्त्री से आग्रह कर निश्चित रूप से पूरा करवाया जायेगा आप एकजुट होकर प्रयास करें”। आपके प्रयासों से भीलवाड़ा के कुमावत समाज को भी गहलोत सरकार द्वारा आरक्षित दर के दस प्रतिशत भुगतान में नो सौ पच्चपन वर्गमीटर भूमि छात्रावास हेतु आवंटित करने की स्वीकृति दे दी गई है।

मुकेश वर्मा से हुई वार्ता के अनुसार वो इसका प्रथम श्रेय राजस्थान के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत को देते हुए कुमावत महापंचायत में कुमावत समाज द्वारा दिखाई गई एकजुटता व प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से कुमावत महापंचायत को सफल बनाने में भूमिका निभाने वाले कुमावत समाज के समस्त प्रबुद्धजन को देने की बात कही। वर्मा ने राजधानी जयपुर में छात्रावास को लेकर कहा कि “निश्चित तौर से इस कदम से कुमावत समाज के बच्चों को जयपुर में रहकर शिक्षा एवं तैयारी करने में ये छात्रावास मील का पत्थर साबित होगा एवं यहां बच्चें तैयारी कर के सरकारी सेवा में जाएंगे”। वर्मा ने समस्त कुमावत समाज की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button