नीमकाथाना, [अमित अग्रवाल] जिले के विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश मोदी ग्राम चला में 5.36 करोड़ की लागत से बनने वाले एक CHC नये भवन निर्माण कार्य शिलान्यास फिता काटकर किया। ग्रामवासीयों ने विधायक मोदी का डिजे से स्वागत किया एवं साथ ही सभी ग्रामवासीयों ने विधायक मोदी का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर चला ग्रामवासीयो ने विधायक मोदी को एक क्विंटल सिक्का और एक क्विंटल लड्डूओ से तोला गया।
विधायक मोदी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आमजन को समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है। लोगो को उनके नजदीक ही चिकित्सा सुविधा मिले। इसके लिए करोड़ों रूपये के लागत से स्वास्थ्य केन्द्र बन रहे है। इससे आमजन को सुविधा मिलेगी। विधायक ने कहा कि दो वर्ष से कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से लोग जुझ रहे है। महामारी से लोग काफी भयभीत हो गए है। विधायक ने उपस्थित लोगो को आश्स्त करते हुए कहा कि अब हमलोग स्वास्थ्य सुविधा के सर्वागीण विकास के आगे बढ़ रहे है।
इस मौके प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव, श्यामलाल सरपंच, सरपंच दिपचन्द ढबास,, राजू गजराज, पवन मील, बाबूलाल कुमावत, महादेव सिंह काजला, प्रवीण जाखड़, विजय गजराज, गिरधारी शर्मा, कमलेश बोरख, पूर्व सरपंच रामोतार, मोहन मील, नानू राम सैनी श्रीराम काजला, बीरबल काजला, बंसत यादव, अनिल काजला, झाबर, प्रहलाद महरिया, अशोक एवं समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।