मतदान सम्पन करवाने के लिए मतदान दलों की शुक्रवार को हुई रवानगी
8272 मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री एवं वोटिंग मशीन देकर मतदान केन्द्रों के लिए किया रवाना
जिले के सभी मतदाता अपना मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं : जिला कलेक्टर
सीकर, विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए शनिवार को होने वाले चुनाव के लिए 2068 मतदान केन्द्रों के लिए करीब 8272 मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों एवं सैक्टर, एरिया मजिस्ट्रेट, माइक्रों ऑर्ब्जवर को मध्यान्ह से पूर्व चुनाव सामग्री एवं वोटिंग मशीन देने के बाद मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर से श्रीमाधोपुर, फतेहपुर, खण्डेला, नीमकाथाना व राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय सांवली रोड़ सीकर से दांतारामगढ़, धोद, लक्ष्मणगढ़, सीकर विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा मतदान कर्मियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है, उन्हें मतदान प्रकिया का तृतीय प्रशिक्षण भी दे दिया गया है जिसके द्वारा इनकों सभी कार्य बता दिए गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशाासन ने सभी तैयारीयां पूर्ण कर ली गई है अब मतदाताओं की है बारी, जिले के सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान कर अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों के कार्मिकों का आह्वान किया कि वे कर्तव्य निष्ठा से मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न करावें। उन्होंने कहा कि मतदान सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का माकूल प्रबन्ध किया गया हैं। मतदान दल कार्मिक छोटी-मोटी असुविधा को नजर अंदाज कर अपने दायित्वों का ईमानदारी सेे निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि जिले भर में 2068 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिले में 415 मतदान केंद्र संवेदनशील मतदान केंद्र माने गए है। जिले में कुल 22 लाख 15 हजार 797 मतदाता मतदान में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 25 नवम्बर को मतदान शांतिर्पूण संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था को भी अंजाम दिया गया हैं। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि पुलिस कार्मिकों से कहा कि वे अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करें जिससे मतदाता अच्छे माहौल में वोट डाल सकें।