26/11 हमले में शहीद जवानों को किया याद
झुंझुनू, अंबेडकर पार्क झुंझुनूं में आवाम ग्रुप झुंझुनूं के सदस्यों द्वारा संविधान दिवस एवं शहीद स्मारक में मुंबई में हुए 26/11 हमले में शहीद जवानों को याद किया तथा उनको मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जवानों के शौर्य व बलिदान को नमन किया इसके साथ ही संविधान दिवस के मौके पर बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। आवाम ग्रुप सदस्य सीताराम बास बुडाना ने बताया सभी सदस्यों ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली। संविधान के अनुसार देश व समाज को क्रियान्वित करने की शपथ ली गई तथा संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। बाबा साहेब के जोशीले नारे लगाएं। तथा अमर शहीदों के सम्मान में नारे इंकलाब जिंदाबाद। वीर शहीद अमर रहे अमर के नारे लगाए। इस दौरान मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के जिला संयोजक रामनिवास भूरिया,विकास आल्हा,इंद्राज सिंह भूरिया,डॉक्टर सुरेश शिला,महेश जसरापुर,राजेश हरिपुरा,मदनलाल गुडेसर,इंजीनियर रवि हालू,सुभाष चंद्र मुंडोतिया,हर्षित,सुभाष डिग्रवाल,निवास कुमार,संजय गर्वा,योगेश निर्मल,सुनील कलिया,प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।