कुमावत समाज को जयपुर में मिला पच्चीसों वर्ग मीटर छात्रावास के लिए भूखंड
जयपुर/सीकर, [लिखा सिंह सैनी ] कुमावत समाज के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा, पिछले कई वर्षों से जयपुर में कुमावत छात्रावास के लिए मांग उठ रही थी जो सोमवार को जाकर विधिवत रूप से पूरी हुई, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा कुमावत समाज श्री कुमावत शिक्षा कोष ट्रस्ट रजि को करधनी योजना, कालवाड़ रोड जयपुर में दो हजार पांच सौ वर्गमीटर का कॉर्नर भूखंड रियायती दर पर आवंटित किया गया था। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा भूखण्ड का कब्जा पत्र व जेडीए पट्टा जारी कर दिया गया है ।
सोमवार सुबह सैंकड़ो कुमावत समाज के लोगों के सानिध्य में भूखण्ड का मौक़ा निरीक्षण कर कब्जा लिया गया।
मुकेश वर्मा की कलम से…
“जो कहा वो किया
बेहद ख़ुशी का पल”
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की करधनी योजना में कांग्रेस की निवर्तमान गहलोत सरकार द्वारा श्री कुमावत शिक्षा कोष ट्रस्ट को छात्रावास हेतु रियायती दर पर आवंटित 2500 वर्गमीटर भूखण्ड का भौतिक कब्जा लिया गया। सम्पूर्ण कुमावत समाज आभारी है मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत का जिन्होंने समाज की इस बहुप्रतीक्षित माँग को पूरा किया। श्री कुमावत शिक्षा कोष ट्रस्ट विगत कई वर्षों से समाज के बेटे-बेटियों को शिक्षित करने व उनके भविष्य को मज़बूत करने की दिशा में आर्थिक सहयोग करता आया है। उसी क्रम में जयपुर में राजस्थान के ज़रूरतमन्द छात्र/छात्राओं हेतु भूमि आवण्टित करवा छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है।
मुकेश वर्मा ने कहा कि मैं समाज के उन सभी भामाशाहों का आभारी हूँ जिनके सहयोग से जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जारी माँग पत्र का भुगतान एक ही दिन में करना सम्भव हो पाया।यहाँ यह उल्लेख करना भी आवश्यक होगा कि अधिकांशतः सहयोग ट्रस्ट द्वारा किए जाने के बाद शेष राशि को एक ही दिन में एकत्रित करने में ट्रस्ट के ट्रस्टी छोटूराम बड़ीवाल व गौरी शंकर मारवाल का अतुलनीय सहयोग रहा जिसके लिये हम सभी उनके आभारी है।
वर्मा ने कहा मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि पूर्व की भाँति समाज द्वारा दी गई अन्य ज़िम्मेदारियों की तरह छात्रावास हेतु ज़मीन आवंटन करवाने जैसा पुण्य कार्य भी उनके हिस्से में डाला गया। मैं आभारी हूँ मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत का जिनके आशीर्वाद से मैं समाज के इस विश्वास को एक बार फिर पूरा करने में कामयाब रहा। शीघ्र ही आप सभी के सहयोग व आशीर्वाद से हम भवन का शिलान्यास करेंगे। शिक्षा कोष के ट्रस्टी छोटू राम बड़ीवाल एवं गौरीशंकर मारवाल ने बताया कि इस छात्रावास से चौमू, दांतारामगढ़, नांवा, कुचामन, फुलेरा, दूदू समेत आस-पास के जिलों से समाज के बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।