दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] श्रीराम जन्मभूमि आनन्दोत्सव को लेकर गुरुवार को दांता में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। श्रीराम जन्मभूमि आनन्दोत्सव समिति दांता के पदाधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को सन्त महन्तों के सानिध्य में नारीशक्ति के द्वारा कलश यात्रा के रूप में नगरवासियों के सहयोग से भव्य शोभायात्रा निम्बार्क आश्रम से श्री खेड़ापति बालाजी धाम तक निकाली गई। शोभायात्रा दोपहर 2 बजे निम्बार्क आश्रम से प्रारम्भ होकर चौपड़ बाजार होते हुए गाजे बाजे के साथ श्री खेड़ापति बालाजी धाम पहुंची। अक्षत कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। आपको बता दें कि गुरुवार को श्री बद्रीनारायण भैरवदत्त खेतान आदर्श विद्या मंदिर दांता से अक्षत कलश रथ यात्रा का शुभारम्भ हुआ। विद्या मंदिर में श्रीराम जन्मभूमि आनन्दोत्सव समिति के जिला संयोजक ने दीप प्रज्ज्वलित कर यात्रा का शुभारम्भ किया। इसके बाद विद्या मंदिर के भैया-बहिनों ने घोषवादन कर यात्रा का भव्य स्वागत कर रवाना किया। उक्त पीले चावल घर-घर वितरण कर 22 जनवरी 2024 को रामलला स्थापना दिवस पर नगर के मन्दिरों तथा सार्वजनिक स्थानों पर हवन पूजन एवं भजन कीर्तन में सम्मिलित होने के आमंत्रण दिया गया।