तेतरवाल सेमिनार में शिक्षा सचिव द्वारा राज्य शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि नामित
झुंझुनू, गैर राजकीय स्वयं सेवी संगठन एसआरकेपीएस द्वारा जयपुर के होटल तुलीप में तम्बाकू नियंत्रण पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन 12 व 13 जनवरी को किया जा रहा है। सेमिनार में शिक्षा सचिव ने समसा एपीसी कमलेश तेतरवाल व एसीबीईओ हनुमानगढ़ कृष्ण गोदारा को राजस्थान शिक्षा विभाग का प्रतिनिधि नामित करते हुए सेमिनार में भाग लेने के लिए आदेशित किया है। सेमिनार के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एनएचएम के एमडी आईएएस जितेंद्र कुमार सोनी,विशिष्ट अतिथि एनटीपीसी के स्टेट नोडल ऑफिसर एस एन धौलपुरिया, आरसीएफ के अध्यक्ष राकेश गुप्ता थे।सेमिनार के आयोजक स्वयं सेवी संगठन एसआरकेपीएस के सीईओ राजन चौधरी ने अतिथियों व संभागियों का शब्दों के माध्यम से स्वागत किया। एसआरकेपीएस की प्रोजेक्ट मैनेजर ज्योति ने दो दिवसीय कार्यशाला के उद्देश्यों व उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस राज्य स्तरीय कार्यशाला में राजस्थान के अलावा देश के अन्य राज्यो से भी विशेषज्ञों ने भाग लिया जो तम्बाकू नियंत्रण क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट रणजीत सिंह ने तम्बाकू जनित उत्पादों से सम्बंधित विभिन्न कानूनों के बारे में विस्तार से बताया। दो सत्रों की सेमिनार में सीकर ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश गढ़वाल,वाइटल स्ट्रटीज के उपनिदेशक डॉ राणा जे सिंह,उत्तरप्रदेश से विवेक अवस्थी ने अपनी अपनी वार्ताएं दी। समापन से पूर्व पांच सदस्यीय पैनल में डिस्कसन हुआ जिसमें राकेश गुप्ता,डॉ साहनी,कमलेश तेतरवाल,कृष्णलाल गोदारा,डॉ राणा शामिल रहे।