नीमकाथाना, मुख्यमंत्री के निर्देशों पर प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ 15 जनवरी से चलाये जा रहे राज्यव्यापी अभियान के दौरान जिले में चौथे दिन भी अवैध खनन स्थलों पर कार्रवाई जारी रही। जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन गतिविधियों को समूल नष्ट करने के निर्देश और सख्त मॉनीटरिंग का ही प्रभाव है कि खनिजों के अवैध परिवहन करते वाहनों की जब्ती की कार्रवाई के साथ ही अवैध माइनिंग स्थलों पर कार्रवाई कर बड़ा संदेश दिया गया है।
गुरुवार को खनिज विभाग जिले की संयुक्त टीमों ने कार्यवाही करते हुए अवैध खनन एवं परिवहन करने के मामलों में 5 प्रकरण एवं 3 एफआईआर दर्ज की एवं 1 व्यक्ति को गिरफतार किया, वहीं 1868 टन बजरी एवं 4 वाहन जब्त किए । कार्यवाही के दौरान खनिज विभाग ने अवैध खननकर्ताओं पर 2 लाख 76 हजार रुपए की राशि का जुर्माना भी लगाया गया । जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि आमजन जिला कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम के फोन नंबर 01574-230013 पर अवैध खनन की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं ।शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।