जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर प्रकोष्ठ प्रभारियों को दिए निर्देश
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्येनजर प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर पुष्पा सत्यानी ने प्रकोष्ठवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि लोकसभा चुनाव से जुड़ी समस्त तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूर्ण कर लें ताकि ऎनवक्त पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान आवश्यक होने वाली सामग्री का आकलन कर उसकी खरीद, टेंडर व्यवस्था से जुड़े समस्त तैयारी समयबद्ध ढंग से देख लें। उन्होंने जरूरत के अनुसार वाहनों के प्रबंधन के निर्देश दिए तथा सभी मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए समुचित स्वीप प्लान की जरूरत बताई। सत्यानी ने कहा कि कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे, यह हमारी कोशिश रहनी चाहिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े अधिकारी किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें और प्रोएक्टिव होकर सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने प्रकोष्ठों से जुड़े दायित्वों एवं गतिविधियों की समुचित तैयारी कर लें और निर्वाचन आयोग के अद्यतन निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर लें ताकि बाद में किसी प्रकार का असमंजस नहीं रहे। उनहोंने कहा कि निर्वाचन दायित्वों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान मतदान दलों के गठन, प्रशिक्षण, वाहन व्यवस्था, सेक्टर ऑफिसर नियुक्ति, निर्वाचन व्यय से जुड़ी टीमों के गठन एवं गतिविधियों, बकाया भुगतानों की स्थिति, पेड न्यूज एवं एमसीएमसी सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ साख ने लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक की गई तैयारियों से अवगत करवाया और सभी प्रकोष्ठ अधिकारियों से कहा कि वे अपने काम को ठीक से समझ लें और तैयारियां सुनिश्चित करें। स्वीप प्रभारी सीईओ पीआर मीणा ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए समुचित स्वीप प्लान तैयार किया गया है।
इस दौरान एडिशनल एसपी जयसिंह तंवर, एसडीएम अनिल कुमार, एसीईओ दुर्गा देवी ढाका, एडी-पीआर कुमार अजय, लेखाधिकारी प्रवीण सिंहल, जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, यातायात प्रकोष्ठ के दीपक कपिला, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक संतोष महर्षि, डीएसओ सुरेंद्र महला, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़, लेखाधिकारी चैनाराम, ईवीएम प्रकोष्ठ के जितेंद्र कुमार, भू अभिलेख निरीक्षक शिवप्रकाश शर्मा, डॉ रविंद्र बुडानिया, सुनील बुडानिया, सोमेश शर्मा, रमेश सिसोदिया सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।