गिरफ़्तार आरोपी पर दस हज़ार रुपए का इनाम था घोषित
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] लगभग दो माह पूर्व हत्या की घटना को अंजाम देने शहर में आए गिरफ्तार तीन शार्प शूटर को हथियार उपलब्ध करवाने वाले तथा पुलिस प्रशासन की ओर से दस हजार रुपए का इनामी फरार आरोपी आशीष निवासी बेवड़ को गिरफ्तार करने में सादुलपुर पुलिस ने सफलता हासिल की है । थाना अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि 24 दिसंबर 2023 को पुलिस ने हत्या के इरादे से शहर में आए तीन शार्प शूटर मोनू सोनी, मेहुल उर्फ़ चिंटू, व अंकित उर्फ गोलू उर्फ प्रदीप, को पुलिस ने दो अवैध हथियार तीन मैगजीन तथा 15 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि शहर में किसी की हत्या करवाने की इरादे से शार्प शूटर तथा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार आशीष पुत्र रमेश जाति ब्राह्मण निवासी बेवड पुलिस थाना हमीरवास द्वारा उपलब्ध करवाने पर फरार आरोपी आशीष को गिरफ्तारी के लिए दस हजार रुपए का पुलिस प्रशासन ने इनाम घोषित किया। तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, प्रशांत किरण आईपीएस के निकट सुपरविजन में थाना अधिकारी सादुलपुर हमीरवास के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन किया गया तथा फरार आरोपीय आशीष को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना सादुलपुर ,हमीरवास की गठित टीम द्वारा आम सूचना संकलन कर इनामी वांछित अपराधी आशीष निवासी बेवड़ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने बताया कि आरोपी आशीष से हथियार के प्राप्ति स्रोत तथा पूर्व में गिरफ्तार तीन शार्प शूटर तथा गिरफ्तार धर्मेंद्र को हथियार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पुलिस पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है । शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट