ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर पुराने मामलों को जल्द निपटाने के दिए दिशा-निर्देश

सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
कलेक्टर ने बिजली विभाग, नगर परिषद, आईसीडीएस, सहकारिता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचईडी सहित अन्य विभागों के संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को 60 दिन से अधिक के लंबित प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के प्रकरणों में परिवादी के प्रकरण निस्तारित कर उसे संतुष्ट करने का प्रयास करें।

जिला कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विभागीय कार्यों एवं सेवाओं के साथ ही योजनाओं का प्रभावी ढंग से संचालन कर आमजन को राहत दें। जिला कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पेंशन प्रकरणों के लक्ष्यों को शत—प्रतिशत करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि मिशन मोड पर कार्य करें।

जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने अधीक्षण अभियन्ता, जलदाय विभाग को सांवलपुरा में पेयजल कनेक्शन करने , शिक्षा विभाग को पालनहार योजना में विद्यार्थियों के सत्यापन करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर चौधरी ने शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग को जल जीवन मिशन में आंगनबाडी केन्द्रों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्रों,शिक्षा विभाग के स्कूलों में पेयजल कनेक्शन कार्य करवाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी को भिजवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलेक्टर चौधरी ने जल जीवन मिशन, पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं को टीके लगाने, राजस्व रिकॉर्ड में नामांतरण से संबंधित अशुद्धियों को दुरुस्त करवाने, खाटूश्यामजी को जोड़ने वाली सड़कों के पेचवर्क और मरम्मत से संबंधित कार्यों, आयुष्मान कार्ड एवं ई केवाईसी करवाने, एसई पीडब्ल्यूडी को मिनी सचिवालय की डिजाइन तैयार कर सचिवालय निर्माण की टाइमलाइन का प्लान भिजवाने तथा लोकसभा आम चुनाव 2024 के संबंध में स्वीप गतिविधियां आयोजित कर अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने की विस्तार से समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, सीपीओ अरविंद सामोर, एसई पीडब्ल्यूडी महेंद्र झाझडिया, एसई पीएचईडी चुनीलाल भास्कर, डीएफओ वीरेंद्र कृष्णिया, सहायक निदेशक सांख्यिकी विभाग डॉ अनिल शर्मा, उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग ओमप्रकाश राहड़, उपनिदेशक आईसीडीएस सुमन पारीक, डीपीएम राजीवीका अर्चना मौर्य, सहायक निदेशक महिला अधिकारीता अनुराधा सक्सेना, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमारसहित बैठक से जुडे संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button