केंद्राधीक्षकों की आमुखीकरण कार्यशाला संपन्न
सीकर, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित मा. शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2024 सीकर जिले के 239 केन्द्रों पर आयोजित होगी। समस्त केंद्राधीक्षकों व पेपर कोर्डिनेटर ने श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित आमुखीकरण कार्यशाला में बोर्ड परीक्षा नियमों की जानकारी प्राप्त की। श्री कल्याण रा.उ.मा.वि. प्रधानाचार्य रामचन्द्र ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी शीशराम कुलहरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बोर्ड परीक्षा से जुड़े समस्त अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का कर्तव्य निर्वहन पूर्णतः गोपनीयता व सतर्कता से करें। कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित न हों। संपूर्ण प्रक्रिया विद्यार्थी हित में रखकर बोर्ड नियमानुसार पूर्ण की जायेगी। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरदयाल सिंह फगेड़िया ने प्रश्न पत्र प्राप्ति, रख रखाव व उनकी सुरक्षा व्यवस्था व परीक्षा केंद्र पर पहुंच के साथ परीक्षा केंद्र पर सुरक्षित रुप से वितरण को कहा गया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र सिंह बगड़िया ने परीक्षा केंद्र पर अपनायी जाने वाली विषेश सावधानियों के बारे में बताया।
रिसोर्स पर्सन राजेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ. चंद्र प्रकाश महर्षि ने बोर्ड परीक्षा संचालन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ संभागियों को परीक्षा संचालन संबंधी महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी देने के साथ जिज्ञासाओं को शांत किया। कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित की गई जिसमें कुल 239 केंद्राधीक्षकों व 50 पेपर कोर्डिनेटर ने भाग लिया।