चूरू, पशुपालन विभाग द्वारा संचालित उष्ट्र सरंक्षण योजनान्तर्गत चूरू जिले में आवासित मूल निवासियों के मादा ऊंट के प्रसव पर दिये जाने वाली सहायता के अन्तर्गत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सहायक निदेशक डॉ. निरंजन लाल चिरानिया ने बताया कि जिन पशुपालकों के मादा ऊंट ने टोडिये को जन्म दिया है एवं जिन टोडियों की आयु 0-2 माह की है, उन टोडियों का पंजीकरण पशुपालन विभाग की वेब साईट आईओएमएमएस सॉफ्टवेयर पर आवश्यक रूप से ऑनलाईन किया जाना है। पंजीकरण करते समय सम्बन्धित पशुपालक का आधारकार्ड, जन आधारकार्ड, मूल निवास, दो फोटो व बैंक पासबुक की स्पष्ट पठनीय फोटो होना आवश्यक है। आवेदन में नाम व बैंक खाते में नाम व दस्तावेजों में किसी प्रकार की भिन्नता नहीं होनी चाहिए। टोडियों की उम्र 0-2 माह का ध्यान रखा जाना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था प्रभारी से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन पंजीकृत आवेदन का भौतिक सत्यापन के पश्चात सत्यापन सही पाए जाने पर नियमानुसार पशुपालकों के खाते में प्रथम किस्त 5 हजार रुपए हस्तान्तरित की जाएगी।