झुंझुनू के सुलताना में फिर से एक बार तीन बेजुबान घोड़ियों व एक गाय को बनाया शिकार
पहले भी अज्ञात व्यक्ति ने जहर देकर तीन घोड़ियां को सुला दिया था मौत की नींद
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के सुलताना कस्बे से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें एक बार फिर से घोड़ी पालक की घोड़ियों को जहर देकर मार दिया गया। दरअसल आपको बता दें कि सुलताना के किठाना रोड पर वार्ड नंबर 20 के रहने वाले पशुपालक सुभाष करणावत घोड़ियों एवं ऊंट को नचाकर अपनी आजीविका चलाते हैं। इनकी एक गाय व तीन घोड़ियां को गुड में जहर मिलाकर अज्ञात व्यक्ति ने देर रात को खिला दिया जिसके चलते उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर सुलताना थाना अधिकारी भजनाराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पशुपालक सुभाष के साथ यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले 2021 में भी जहर देकर उनकी तीन घोड़ियां को मार डाला गया था। इस दौरान एक ऊंट को भी जहर दिया गया था लेकिन डॉक्टर ने ऊंट की जान तो बचा ली थी लेकिन घोड़ियों को नहीं बचाया जा सका। वही सुभाष ने बताया कि 2022 में भी उसके साथ यह घटना फिर से दोहराई गई थी और अब 2024 में एक बार फिर से उसकी घोड़ियों को जहर देकर मार दिया गया है। पशुपालक सुभाष इस दौरान पुलिस के अधिकारियों के सामने दुखी होकर गुहार लगाते हुए भी दिखाई दिए। शेखावटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू