बुहाना [सुरेंद्र डैला ] उपखंड सामाजिक संस्थान यंग इंडिया ऑर्गेनाइजेशन हरियाणा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम गुरुग्राम के बिलासपुर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। समारोह में देश भर के 21 शिक्षकों को भारतीय शिक्षा रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया। जिसमें कलाखरी गांव के हिन्दी प्राध्यापक रामदेव सिंह को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने पर गावं में आने पर मिठाई बांटकर खुशीया मनाई गई।