रास्ता जाम कर की नारेबाजी, आवागमन हुआ बाधित
राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] राजलदेसर के भावन्देसर रोड से मेघवाल चौक वार्ड नं 24 तक गंदे पानी की निकासी का स्थाई समाधान को लेकर वार्ड वासियों ने किया प्रदर्शन । राजलदेसर नगर पालिका की हालत इन दिनों इतनी दयनीय है कि आम जनता की सुनवाई तो दूर की बात है पालिका अध्यक्ष की सुनवाई नहीं हो रही वार्ड वासियों का कहना है की गंदे पानी की निकासी नहीं होने के कारण वार्ड के लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियां का होने का खतरा बना हुआ है । उन्होंने कहा कि वार्ड में गंदे पानी की व्यवस्था का समाधान नहीं होने के कारण लोगों को गंदगी में से होकर गुजरना पड़ता है । विशेष रूप से स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । नगर पालिका प्रशासन को 6 महीने से अवगत करवाया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया नहीं कोई सुनवाई हो रही है । समाधान नहीं होने पर लोग आक्रोशित हो गए तथा पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । वार्ड में अनुसूचित जाति के अधिकतर घर है तथा मुख्य आम रास्ता भी है जिससे लोगों का आना-जाना लगा रहता है वार्ड वासियों का कहना है अगर समय रहते स्थाई समाधान नहीं हुआ तो हमें विवश होकर आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । इस अवसर पर अनेकों संख्या में वार्ड के व्यक्ति उपस्थित रहे।