नहाने गए 16 वर्षीय किशोर की करंट लगने से हुई मौत
झुंझुनू, झुंझुनू शहर में स्थित दीप वॉटर पूल एंड रेस्टोरेंट में हुए हादसे में एक 16 वर्षीय किशोर को अपनी जान गंवानी पड़ी। वार्ड पार्षद अजमत अली ने जानकारी देते हुए बताया कि मुबारिक पुत्र इसाक निवासी वार्ड नंबर 20 दीप वॉटर पूल में अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था और पानी में करंट आने से उसकी मौत हो गई। पार्षद का कहना था कि पानी और बिजली का कोई मेल नहीं है, यह घोर लापरवाही से जुड़ा हुआ मामला है। अपने मां-बाप के इकलौते पुत्र को इस हादसे में जान गंवानी पड़ी है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसे मौत के स्विमिंग पूलो की जांच होनी चाहिए कौन वैध है और कौन अवैध। यहां पर सुरक्षा के क्या इंतजाम है। पार्षद ने बताया कि परिजनों से बातचीत करने के बाद पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया जाएगा ताकि इसी दूसरे बच्चे के साथ ऐसा हादसा फिर से नहीं हो। वही कांस्टेबल हरि सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी जिस पर पहुंचकर बालक के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया। परिजनों की तरफ से रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू