चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदार शहर के नगर परिषद के वार्ड 6 में पूनमचंद जागिड़ की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई, जिसके कारण करोड़ों रुपयों का फैक्ट्री में रखा सम्मान जलकर राख हो गए।आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगो और वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। वहीं लोगों ने जब आग की लपटों को देखा तो इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी, जिसके बाद दमकलों ने करीबन पांच घंटे के बाद आग पर काबू पाया इनसे पहले अधिकतर फैक्ट्री में रखा सम्मान जलकर राख हो गया था।हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में काफी संख्या में लकड़ी और केमिकल रखा होने की वजह से 8 बजे तक आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री में केमिकल रखा होने के कारण आग बार-बार भभक रही है। मौके पर पहुंची दमकलें आसपास के पानी भरकर वापस मौके पर पहुंचकर पानी डालकर आग बुझाने में जुटी तब जाकर काबू पाया गया।दमकल कर्मचारियों के अलावा फैक्ट्री के पास किसी को नहीं जाने नहीं दिया। वहीं सूचना पर मौके पर नगर परिषद के सभापति राजकरण चौधरी, सीआई अरविंद भारद्वाज, तहसीलदार रतनलाल मीणा सहित कड़ी संख्या में मौके पर पहुंचा प्रशासन ने जायजा लिया। गनीमत यह रही की आगजनी के दौरान फैक्ट्री में कोई उपस्थित नहीं था, इसीलिए कोई जनहानि नहीं हुई।