अपराधचुरूताजा खबर

आनंदपाल एनकाउन्टर मामले में सेन्ट्रल फोरेन्सिक टीम पहुंची चूरू

आनंदपाल एनकाउन्टर मामले में 31 जुलाई को चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव मालासर में एनकाउन्टर सीन रिक्रियेट करवाये जाने को लेकर सेन्ट्रल फोरेन्सिक टीम चूरू पहुंची। लवाजमें के साथ 10 सदस्यीय यह टीम दिल्ली से ट्रेन के द्वारा चूरू पहुंच चुकी है। सुत्रों की माने तो सीबीआई और सीएफएसएल टीम की गोपनीय मिटिंग होगी जिसमें एनकाउन्टर सीन रिक्रियेट करने को लेकर ब्लू प्रिन्ट तैयार किया जायेगा, जिसके बाद 31 जुलाई को गांव मालासर में श्रवणसिंह के घर में एनकाउन्टर सीन रिक्रियेट करवाया जायेगा। सीबीआई द्वारा एसओजी, हरियाणा व राजस्थान पुलिस के उन 59 अधिकारियों और जवानों को भी तलब किया गया है जो 24 जून 2017 को गैंगस्टर आन्नदपाल के एनकाउन्टर में शामिल थे। 31 जुलाई को डमी आन्नदपाल का एनकाउन्टर उसी तरीके से दौहराया जायेगा जैसा 24 जून 2017 की रात को गांव मालासर में श्रवणसिंह के मकान पर आन्नदपाल का एनकाउन्टर किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button