सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों के दौरान भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने एवं निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ ही सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजनाओं में शत—प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर चौधरी शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वी.सी कक्ष में जिला, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।
जिला कलेक्टर चौधरी ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को विकसित संकल्प यात्रा के पोस्ट कैम्प से पूर्व प्री—एक्टीव गतिविधियां करने, फॉलोअप कैंप आयोजित करने, खण्डेला ,दांतारामगढ़, बरसिंहपुरा, भादवाडी में फॉलोअप कैंप आयोजित कर निर्धारित लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविरों में उपस्थित जन प्रतिनिधियों, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, जिला प्रमुख ,उप जिला प्रमुख के नाम की एन्ट्री पोर्टल पर दर्ज की जाए। गांव के जितने भी बैंक खाताधारक है उनका सुरक्षा बीमा अनिवार्य रूप से करवाने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को शिविरों में स्वास्थ्य परीक्षण, एनिमिया की जांच के लिए डोर—टू डोर सर्वे कराने, अंगदान की शपथ, टी.बी की नियमित स्क्रीनिंग किए जाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर चौधरी ने रसद विभाग व इंडियन आयल कम्पनी के प्रतिनिधि को उज्जवला योजना में दांतारामगढ़ में अधिकाधिक पंजीयन बढ़ाकर लक्ष्य अर्जित करने तथा अवार्ड की चार श्रेणियों में शत—प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के साथ ही स्कूलों, कॉलेजों, भीड—भाड वाली जगहों, राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों में संकल्प दिलवाने एवं आॅनलाईन प्रतिज्ञा प्रत्येक कैंप में कम से कम एक सौ का लक्ष्य अर्जित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को सीबीईओ को निर्देशित करने को कहा। उन्होंने माई भारत वालियंटर बनाने के लिए स्कूल कॉलेज के युवाओ को जोड़ने के लिए 400 युवाओं का लक्ष्य हासिल करें तथा किसान, क्रेडिट योजना में, मेरी जुबानी, मेरी कहानी की एन्ट्री करवाने, ड्रोन डेमोस्टेशन कम से कम 300 किसानों की मौजूदगी में किए जाने तथा जिन कार्मिकों ने शिविरों के दौरान श्रेष्ठ कार्य किया है, उनकों प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिए जाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना में सभी उपखण्ड अधिकारी 90 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करते हुए आयुष्मान कार्ड की ई—केवाईसी में जहां पर नेट कनेक्टीविटी की समस्या हो, उन ग्रामीणों को जहां पर नेट सुविधा हो, वहां पर ई—केवाईसी करवाने के निर्देश दिए ताकि पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहें। उन्होंने विकास अधिकारियों को सख्त हिदायत दी की स्वच्छ भारत मिशन में रिव्यु कर 26 जनवरी तक ओडीएफ प्लस करवाये तथा समस्त एस.डी.एम अपने—अपने क्षेत्रों में अवैध खनन, बजरी खनन की रोकथाम के लिए पुलिस, जिला प्रशासन, वन विभाग, परिवहन विभाग, खान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से अभियान चलाकर खनन माफिया के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अवैध खनन की आमजन के लिए जानकारी देने के लिए जिला स्तरीय हैल्पलाईन नम्बर, नियंत्रण कक्ष के नम्बर जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में शत—प्रतिशत सत्यापन करने, ई—फाईलिंग प्रणाली, सम्पर्क पोर्टल पर 60 दिन से अधिक लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, उपखण्ड अधिकारी सीकर जय कौशिक, संयुक्त निदेशक डीओआईटी सत्य नारायण चौहान, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता ओमप्रकाश राहड़, एसीएम मुनेश कुमारी, सहायक नोडल अधिकारी सुरेश ओला सहित भारत विकसित संकल्प यात्रा से जुड़े संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वी.सी से जुडे रहें।