ताजा खबरसीकर

छोटी उम्र में बडी उपलब्धि हासिल कर 21वर्ष की उम्र में बन गये कंपनी सेक्रेटरी

लक्ष्मणगढ़ के लाडले राकेश गौड़ ने महाराष्ट्र में महारथ हासिल कर लहराया सफलता का परचम

लक्ष्मणगढ़, (बाबूलाल सैनी) प्रतिभा अपनी राह खुद तय करती है और वो छुपाए छुप भी नहीं सकती । ऐसी ही एक शख्सियत हैं लक्षमनगढ की जिसने कम उम्र में बडी उपलब्धि हासिल कर अपनी सफलता का परचम लहराया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं लक्षमनगढ के एक साधारण से परिवार में जन्मे राकेश गौड़ सैनी की जिसने महाराष्ट्र में महारथ हासिल कर सफलता का परचम लहराया है। राकेश के दादा रामदत्त गौड़ एक साधारण मजदूर व किसान थे जिन्होंने अपने परिवार का पालन-पोषण करते हुए बच्चों को पढ़ाया लिखाया। यहां पिंजरापोल गौशाला के सामने वार्ड 39 निवासी स्व.रामदत्त गौड़ के सबसे बड़े सुपुत्र सांवरमल गौड़ ने लक्षमनगढ में अपनी शिक्षा पूरी कर पूना रोजगार की तलाश में गये तथा शुरुआत दौर में संघर्ष करने के बाद बिड़ला ग्रुप में जोइनिंग की तथा वहां ही सेवानिवृत्त हुए। सांवरमल गौड़ ने अपने पिता का अनुसरण करते हुए अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में जुटे तथा इनके मंझले पुत्र राकेश सैनी ने शिक्षा और रोजगार में बड़ी उपलब्धि हासिल कर परिवार, समाज व नगर का नाम रोशन कर देश की नामी-गिरामी कंपनियों में विभिन्न उच्च पदों पर रहते हुए आपनी सेवाएं दे रहे हैं।

महज 21 वर्ष की उम्र में कंपनी सेक्रेटरी बनने वाले राकेश गौड़ वाणिज्य स्नातक के साथ साथ विधि स्नातक हैं तथा अपनी प्रारम्भिक व उच्च शिक्षा पूना में ही हासिल की है। राकेश ने 2006 से 2008 तक ऑटोमोटिव स्टामपिंग एंड एसम्बाइलाईज लिमिटेड में एसिस्टेंट कंपनी सेक्रेटरी के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले राकेश वर्तमान में स्पोर्स स्टोप लिमिटेड कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट है तथा कंपनी सेक्रेटरी व मुख्य कंप्लायंस आफिसर के पद पर हैं । इस दौरान राकेश ने 2008 से 2009 तक एल एंड टी फाइनेंस कंपनी में एसिस्टेंट मैनेजर, 2009 से 2010 शुभकाम कैपिटल लिमिटेड में कंपनी सेक्रेटरी,2010 से 2016 तक टिस्को हिन्दुस्तान वोलेसालिंग एंड ट्रेंट हाइपरमार्केट लिमिटेड में कंपनी सेक्रेटरी,2016 से 2021तक लेक्मे लेवर प्राइवेट लिमिटेड में लीगल हैंड,2021 से 2024 तक टाटा यूनीस्टोर लिमिटेड में लीगल हैंड एंड कंपनी सेक्रेटरी के पद पर सेवाएं प्रदान करने के बाद में शाॅपर्स स्टाॅप लिमिटेड कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट लीगल के साथ साथ कंपनी सेक्रेटरी व मुख्य कंप्लायंस आफिसर के पद पर कार्यरत हैं। राकेश ने युवाओं को संदेश दिया है कि जिस फील्ड में रूचि है उसी में अपना कैरियर बनाएं। उन्होंने बताया कि 15 से 25 वर्ष की आयु युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं जिसमें युवाओं को अपना फोकस नहीं भूलना चाहिए।

Related Articles

Back to top button