ताजा खबरनीमकाथाना

सूर्य सप्तमी पर छात्र-छात्राओं को बताया योग के लाभ

राजस्थान सरकार व शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के अनुसार छात्र-छात्राओं को बताया विभिन्न योगाभ्यास के लाभ

उदयपुरवाटी, कस्बे में राजस्थान सरकार व शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सूर्य सप्तमी के अवसर पर योगा टीचर द्वारा विभिन्न प्रकार के योग करवाए गए। जानकारी के अनुसार घूम चक्कर स्थित जवाहर मेमोरियल व जमात स्थित एसएमएस स्कूल परिसर में योग प्रशिक्षक विकास कुमावत व ममता भोखल द्वारा विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार सहित अन्य प्रकार के योगाभ्यास कर योग करने से होने वाले लाभ एवं स्वस्थ होने के उपाय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बताए। प्रशिक्षक विकास कुमावत ने बताया कि योग करने से शरीर स्वस्थ एवं फिट रहता है, साथ ही प्रतिदिन योग करने पर अपने शरीर को असाध्य रोगों से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर प्राचार्य प्रभु दयाल सैनी, निर्देशक महेश सैनी, सचिव बंशीधर चौधरी, चैयरमेन रामावतार सैनी, अध्यापक सतीश जांगिड़, राजेश चौधरी, राजेंद्र प्रसाद, विनोद कुमार, ताराचंद सैनी, हेमसिंह, संगीता महला, अनिता कुमारी, भावना सैनी सहित विद्यालय स्टाफ व सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button