चुरूताजा खबरशिक्षा

राजकीय आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ

चूरू, जिले के आईटीआई संस्थानों में रिक्त रही सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो चुकी है। आईटीआई प्रभारी इरशाद अहमद खान ने बताया कि कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के अधीन राजकीय व प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रिक्त रही सीटों पर सीधे प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी संस्थान से व्यवसायवार रिक्त सीटों की सूचना प्राप्त कर राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से 28 अगस्त, 2024 तक प्रवेश हेतु आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी को आवेदन पत्र का प्रिन्ट मय योग्यता दस्तावेज यथा अंकतालिका, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि मूल दस्तावेज तथा फोटो प्रति आईटीआई में 29 अगस्त 2024 तक व्यक्तिशः उपस्थित होकर जमा करवाने होंगे। संस्थान में प्राप्त आवेदन पत्रों की मेरिट सूची संस्थान नोटिस बोर्ड पर 30 अगस्त 2024 को लगाई जायेगी। संस्थान स्तर पर जारी मेरिट के आधार पर समस्त श्रेणी वरीयता के अनुसार निर्धारित फीस (रूपये 3400/-) 31 अगस्त 2024 को जमा करानी होगी। प्रवेश हेतु अभ्यर्थी की आयु 1 सितम्बर 2024 को 14 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। प्रवेश हेतु योग्यता 8वीं, 10वीं पास होना जरूरी है। प्रवेश पश्चात् नियमित कक्षायें 2 सितम्बर से शुरू की जायेगी। किसी प्रकार की सहायता हेतु हेल्प डेस्क नम्बर 01562-253280 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। छात्राओं का प्रशिक्षण निःशुल्क होगा। सभी का अवधान द्रव्य राशि 1000 रुपये होगा।

Related Articles

Back to top button