झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

हिमांशु रेवाड़ का IRS में चयन

झुन्झुनूं, स्थानीय न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थान में शनिवार को विद्यालय के पूर्व छात्र हिमांशु रेवाड़ पुत्र बीरबल सिंह रेवाड़ का IRS में चयन होने पर अभिनन्दन किया। मेधावी हिमांशु रेवाड़ ने संध लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा सर्विस परीक्षा 2023 में 779वी रेंक प्राप्त की है। न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल झुन्झुनूं मे सैकण्डरी व सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में क्रमशः 94.50 व 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में नाम रोशन किया। जे.ई.ई. परीक्षा में 45वीं रेंक प्राप्त कर आई.आई.टी. दिल्ली से कम्प्यूटर विज्ञान विषय में किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा प्यारेलाल ढूकिया व सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने विद्यालय में हिमांशु रेवाड़ का स्वागत व अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में हिमांशु के पिता बीरबल सिंह रेवाड़ व माता सरोज देवी का भी स्वागत किया गया। हिमांशु के पिता ने अपने उद्बोधन में बताया कि मेरा यह बड़ा अनुभव है कि यह शिक्षण संस्थान प्रतिभाओं को तरासता है, उन्होंने कहा मैंने इस विद्यालय में शिक्षक के रुप में वर्षों लगन व मेहनत से कार्य किया, जिसका आज यह फल है। जिला उपाध्यक्ष भाजपा प्यारेलाल ढूकिया ने उद्बोधन में विद्यार्थियों को कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट-कट नहीं होता, कठोर मेहनत, लगन, परिश्रम से आगे बढ़ने की जरुरत है, उन्होनें ने कहा कि विद्यार्थी उद्देश्य निर्धारित करें व सोशल मीडिया के प्रभाव से बचें। सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने हिमांशु के स्कूल समय के प्रसंग बताकर समय का पाबन्द होना विद्यार्थी के लिए जरुरी बताया। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़, सुधीर शर्मा ने उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानू, प्रधानाचार्य निधि सिहाग, अभिभावकगण सरोज देवी, डॉ. कंचन व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button