झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में छात्र कैबिनेट का गठन, श्रीजा हैड गर्ल, मनदीप हैड बॉय

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों ने चुनी अपनी कैबिनेट । सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों का स्कूल प्रशासन के सदस्यों द्वारा प्रतीक़ चिह्न देकर स्वागत किया गया। इसी के साथ माँ सरस्वती व गणेशजी के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ हुआ। वहीं आसमा एण्ड ग्रुप ने “ओ देश मेरे व देश मेरा रंगीला पर गायन व नृत्य की सुंदर प्रस्तुती दी। वहीं प्रिंस के नन्हें “मुन्नों ने रहे ना रहे हम पर…. सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि स्कूल में सत्र 2024-25 की कैबिनेट का गठन किया गया। छात्र परिषद में हैड बॉय मंदीप, हैड गर्ल श्रीजा, स्पोटर्स कैप्टन सुमन व कशिश, उप कप्तान आदित्य व खुशी, सुभाष सदन के कप्तान योगेश व रीतिका, उपकप्तान लक्ष्य व निक्की, नेहरू सदन के कप्तान आयुष व सलोनी, उपकप्तान दीपक व अंजलि, गांधी सदन के कप्तान रेहान व तनुप्रिया, उप कप्तान नवीन व आयुषी, टैगोर सदन के कप्तान अंकित व हर्षिता, उप कप्तान आर्यन व तनु को चुना गया। सांस्कृतिक सचिव कोमल, तनिष्का, एंजल, उज्ज्वल अनुशासन प्रभारी अर्पिक, विनीता, आदर्श को चुना गया। वहीं डिफेंस पब्लिक स्कूल से रीतिका हैड गर्ल नवदीप को हैड बॉय चुना गया। संस्था में पधारे अतिधियों इंसपेक्टर रामनिवास, निशा सरपंच तोगडा कलाँ, भावना अध्यापिका, शारदा वार्ड पार्षद ने चयनित परिषद को बैज व शेशे पहनाकर सम्मानित किया। वहीं एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा ने केबिनेट सदस्यों को शपथ दिलाई। इस मौके पर पधारे अतिधि इंसपेक्टर रामनिवास ने लीडरशिप की ताक़त का महत्त्व बच्चों को समझाया।। प्रिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ॰जी॰एल॰ कालेर ने सभी बच्बों से कहा कि अनुशासन से जीवन में नियमितता आती जो मानव को लक्ष्य तक ले जाती। कार्यक्रम का संचालन प्रिया छावछरिया ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेन्द्र सैनी, लक्ष्मी कालेर व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button