चुरूताजा खबर

चूरू लोकसभा के कृषि सम्बन्धित मुद्दों को लेकर सांसद कस्वां की कृषि आयुक्त राज. सरकार से मुलाकात

फसल बीमा, यूरिया/DAP रैक प्वाईंट शुरू करने जैसे विषयों पर की चर्चा

जयपुर/चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने में कृषि आयुक्त, राजस्थान सरकार से मुलाकात कर चूरू लोकसभा क्षेत्र से जुड़े कृषि सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कृषि आयुक्त, राजस्थान सरकार को बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत चूरू संसदीय क्षेत्र के किसानों ने वर्ष-2022/23 रबी, वर्ष-2023 खरीफ, वर्ष-2023/24 खरीफ का फसल बीमा करवाया। उक्त सभी सीजन में फसल कटाई प्रयोग नियमानुसार बीमा कम्पनी, राजस्व़ कर्मचारी, पटवारी व किसान की उपस्थिति में सम्पन्न हुए, लेकिन बीमा कम्पनी के अधिकारी फसल बीमा क्लेम नहीं देने की मंशा से अनावश्यक और बेबुनियाद रूप से आपत्तियां लगा रहे हैं। किसानों की पॉलिसी भी अनावश्यक रूप से रद्द की जा रही हैं। जिला कलेक्टर द्वारा आपत्तियों का निस्तारण भी किया जा रहा है, लेकिन बीमा कम्पनी पुन: बेबुनियाद तरीके से आपत्ति लगाकर किसानों का शोषण करने का काम कर रही है। संसदीय क्षेत्र में किसान बीमा कम्पनी की इस नीति से परेशान है और आए दिन धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। अत: वर्तमान में बीमा कम्पनी की इस प्रकार की मनमानी को तुरंत रोका जाना जरूरी है, जिससे किसानों के हक पर कुठाराघात न हो। राज्य सरकार बीमा कम्पनी को इस विषय में पाबंद करने के आदेश जल्द से जल्द फरमाए।

साथ ही सांसद कस्वां ने कृषि आयुक्त को बताया कि सादुलपुर, चूरू में रेलवे ने यूरिया व डीएपी के रैक प्वाईंट की स्वीकृति प्रदान कर दी है लेकिन अभी तक रैक प्वाईंट को शुरू नहीं किया गया है। आगामी रबी का फसली सीजन नजदीक है अत: किसान हितों को मध्यनजर रखते हुए यूरिया व डीएपी के रैक प्वाईंट को अतिशीघ्र शुरू किया जाये, ताकि आने वाले समय में किसानों को यूरिया व डीएपी सहज और उचित मात्रा में उपलब्ध हो सके।

इसके अलावा सांसद राहुल कस्वां ने खरीफ वर्ष-2021 के लम्बित पड़े फसल बीमा क्लेम के सम्बन्ध में कृषि आयुक्त से चर्चा की। सांसद कस्वां ने बताया कि राज्य सरकार की STAC की बैठक के कार्यवृत्त (Minutes of Meeting) ले लिए हैं। राज्य सरकार ने अपनी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को भिजवा दी है। अब इस रिपोर्ट के आधार पर केन्द्र सरकार के समक्ष इस बात को प्रमुखता से उठायेंगे कि हमारे संसदीय क्षेत्र के किसान भाईयों को खरीफ-2021 का बीमा क्लेम क्रॉप कटिंग के आधार पर मिले। किसान और किसानी के हर मुद्दे प्राथमिकता से आवाज बुलंद करेंगे।

Related Articles

Back to top button