ताजा खबरसीकर

अमृता हाट एवं शेखावाटी उद्योग मेला का कल होगा उद्घाटन

सीकर, अमृता हाट एवं शेखावाटी उद्योग मेला का उद्घाटन 18 फरवरी 2025 मंगलवार को सायं 4 बजे होगा। उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग सीकर राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि अमृता हाट एवं शेखावाटी उद्योग मेला का उद्घाटन 18 फरवरी 2025 मंगलवार को सायं 4 बजे अरबन हाट जयपुर रोड़ सीकर में होगा।

विशेष आकर्षण :— अमृता हाट मेले के दौरान आमजन एवं शहरवासियों के लिए ओपन थियेटर,कैफेटैरिया, फूड जॉन, लजीज व्यंजन, मनोरंजन के लिए झूले ,किड्स जॉन, सेल्फी जॉन, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित खेलकूद प्रतियोगिताएं विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी।

मेले में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता :— मेहन्दी प्रतियोगिता 19 फरवरी,लोकनृत्य प्रतियोगिता 20 फरवरी, रस्सा कस्सी प्रतियोगिता 21 फरवरी, म्यूजिकल चैयर प्रतियोगिता 22 फरवरी, पारम्परिक वेशभुषा प्रतियोगिता 23 फरवरी 2025 को आयोजित की जायेगी।

Related Articles

Back to top button