ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के दिये निर्देश

जिला निष्पादक समिति एवं मिड-डे मील योजना,पीएमश्री योजना, की बैठक में

सीकर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने सोमवार को जिला निष्पादन समिति एवं मिड-डे मील योजना,पीएमश्री योजना की बैठक लेकर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।बैठक में जिला कलेक्टर चौधरी ने सरकारी स्कूलों में चारदीवारी, खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने,उच्च प्राथमिक,माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बालिका शौचालयों की साफ—सफाई,मरम्मत कराने के प्रस्ताव भिजवाने, आधार एवं जन आधार नामांकन की विस्तार से समीक्षा कर आधार एवं जनआधार के मध्य की त्रुटि को कार्य योजना बनाकर दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी विद्यालय भामाशाहों,ग्राम पंचायत से समन्वय स्थापित कर सरकारी स्कूलों के भवनों में वर्षा जल संग्रहण का कार्य ग्रीष्मावकाश से पूर्व करवाने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने मिड डे मील योजना की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में शत—प्रतिशत मिड डे मील पोषाहार वितरण कर सभी सीबीईओ से सर्टिफिकेट लिया जाए।

जिला कलक्टर कमर चौधरी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आह्वान किया है कि राजकीय विद्यालयों में संसाधन बढ़ाकर उन्हें आदर्श स्कूलों के रूप में विकसित किया जाये। उन्होंने विद्यालयों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई आयरन फोलिक टेबलेट की वितरण की कम प्रगति रहने पर गहरी नराजगी जताते हुए समस्त सीबीईओं को अगली बैठक में प्रगति न्यून रहने पर शो—काज नोटिस जारी करने की शख्त हिदायत दी। उन्होंने विद्यालयों में अधिक से अधिक नये नामांकन बढ़ाने के लिये शिक्षकों, अभिभावकों एवं जन समुदाय के सामूहिक प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंने जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तय मापदण्डों के अनुसार संस्था प्रधानों को प्रेरित करने पर बल दिया।

जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने जिले में मिड डे मील कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्धारित मापदण्डों के अनुसार विद्यालयों का मासिक निरीक्षण करने के लिए नए सत्र से एक कलेण्डर बनाकर जारी करने, स्कूल के बच्चों के परिजनों, भामाशाहों के साथ एक सर्वे कराने के निर्देश दिये की विद्यालयों में कितने टीवी प्रोजेक्टर क्रियाशील है तथा पोषण वाटिका में ग्रीष्मावकाश से पूर्व पौधों का सेंसेटाईज करवाने के निर्देश दिये है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे मासिक उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर भेजे तथा शाला दर्पण पोर्टल पर भी सूचनाएं समय पर फीड करे। उन्होंने पीएमश्री योजना की समीक्षा करते हुए जिले के सभी ब्लॉक के दो—दो विद्यालयों में विद्यार्थियों को पोशाक वितरण के लिए अभियान चलाकर ग्रीष्मावकाश से पूर्व कराने के निर्देश दिये। जिला शिक्षा अधिकारी लालचंद नहिलया ने बैठक में बताया कि पीएमश्री योजना द्वितीय चरण में चयनित विद्यालयों की पीएफएमएएस पोर्टल पर मेपिंग कर दी गई है।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शीशराम कुल्हरी, प्रारंभिक लाल चंद नहलिया, सहायक निदेशक राकेश कुमार गढ़वाल, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. हर्षल चौधरी, एडीपीसी विक्रम सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घीसाराम भूरिया,समस्त सीबीईओ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button