ताजा खबरसीकर

स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का किया शिलान्यास

इंग्लिश मीडियम स्कूल के होने से मध्यम वर्ग, कच्ची बस्ती के बच्चों को विद्यालय में विद्या अध्ययन का मिलेगा लाभ: झाबर सिंह खर्रा

सीकर, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, शास्त्री नगर वार्ड नंबर 19 के नवीन भवन का शिलान्यास कार्यक्रम शनिवार को स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, पूर्व विधायक रतन जलधारी, नगर परिषद सीकर के सभापति जीवण खां, प्रतिपक्ष नेता अशोक चौधरी द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा शास्त्री नगर नेहरू पार्क के पास कॉलोनी में महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो गया था उसका शिलान्यास किया गया, जिसमें 1 करोड़ 6 लाख रुपए की लागत से आठ कमरे, प्रिंसिपल कक्ष, स्टाफ रूम, जीना और बालक, बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण होगा, जिससे मध्यम वर्ग, कच्ची बस्ती के बच्चों को विद्यालय में विद्या अध्ययन का लाभ मिलेगा। भवन निर्माण के बाद छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी होगी तो संस्शा के माध्यम से अतिरिक्त खर्चो की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा जारी कर दी जाएगी।

इस अवसर पर शहर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि मंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने हमारे निवेदन पर यहां आकर विद्यालय का लोकार्पण किया और आगे भी अगर आवश्यकता पड़ी तो राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त खर्चों की स्वीकृति जारी करेंगे। कार्यक्रम में सभी शामिल हुए लोगों का शहर विधायक ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में आयुक्त शशिकांत शर्मा, अधिशाषी अभियंता प्रतिभा चौधरी, सहायक अभियंता नागरमल, सहायक अभियंता वाजिद अहमद, कनिष्ठ अभियंता पिंकी मीणा व काफी संख्या वार्ड एवं सम्माननीय नागरिकगण,शास्त्री नगर के निवासी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button