झुंझुनूं, मंगलवार को जिले इन स्थानों पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि ब्लॉक चिड़ावा में नुनिया गोठड़ा, झुंझुनूं में इस्लामपुर और गुढ़ा गोड़जी, मलसीसर में सोनासर, मंडावा में वाहिदपूरा, नवलगढ़ में केरू एवं जाखल में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना आयोजित किए जाएंगे।