झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

बागोरिया की ढ़ाणी में जाने वाले कटानशुदा रास्ते पर फिर अतिक्रमण

बागरियो की ढ़ाणी में जाने वाले कटानशुदा रास्ते पर की गई तारबंधी

उदयपुरवाटी, चिराना मुख्य सडक़ से बागोरिया की ढ़ाणी में जाने वाले कटानशुदा रास्ते में पीडब्लुडी विभाग द्वारा दो किमी सडक़ का निर्माण कार्य चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों बागोरिया की ढ़ाणी में कटानशुदे रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने मोके पर पहुँचकर जेसीबी चलाकर हटवा दिया था। दो दिन बाद में ही ढ़ाणी के बद्रीप्रसाद पुत्र गोरधन सैनी ने सडक़ के बीच में लकड़ी गाडक़र तारबंधी कर दी जिसके कारण सडक़ कार्य भी रोक दिया गया वही आने जाने वाले लोगो को भी परेशान होना पड़ रहा है। सरपंच भूदरमल सैनी ने बताया कि बागोरिया की ढ़ाणी में आने वाले 16 फुट के कटानशुदा रास्ते पर दो जगह लोगो ने अतिक्रमण हटाने के बाद फिर रास्ते को बंद कर दिया दोनो ही लोगो से रास्ता खुलवाने की बात चल रही है अगर मान गये तो ठीक। नही तो प्रशासन को बुलाकर बंद रास्ते को खुलवा दिया जावेगा। सडक़ का निर्माण कार्य दुसरी ओर से चालु है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button