ताजा खबरसीकर

माह के प्रथम गुरूवार को जिले की 375 ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई , प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक होगी जनसुनवाई

सीकर, जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशों की पालना में जिले में माह के प्रथम गुरूवार (3 अगस्त 2023) को समस्त ग्राम पंचायतों में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जन सुनवाई का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में उपखण्ड स्तर के अधिकारियों यथा उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, पंचायत समिति, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग,सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग के उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा भाग लिया जाकर प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण किया जावेगा तथा प्राप्त प्रकरणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा। जनसुनवाई कार्यक्रम के पर्यवेक्षण व मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जावेगा। उन्होंने निर्देश दिये है कि ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में खण्ड विकास अधिकारी संबंधित पंचायत समिति के जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के साथ ही अधिकारियों व कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करवायें।

Related Articles

Back to top button