ताजा खबरसीकर

ईंट भट्टा श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने को लेकर श्रम विभाग के अधिकारी को सौंपा मांग पत्र

सीकर, [प्रदीप सैनी ] भवन एवं संनिर्माण मजदूर किसान मोर्चा के तत्वावधान में ईंट भट्टा श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने को लेकर मांग पत्र श्रम विभाग के अधिकारी को सौंपा गया। भवन एवं संनिर्माण मजदूर किसान मोर्चा के सानिध्य में जिले के ईंट भट्टा मजदूरों ने श्रम विभाग के ऑफिस के सामने बैठक की। भट्ठा मालिक, श्रमिक और श्रम विभाग के अधिकारी अंकिता महर्षि के साथ वार्ता की गई जो पूर्णता विफल रही। भट्टा मालिकों का कहना है कि हम अपने मालिकों से बात करके इस विषय में चर्चा करेंगे। श्रम इंस्पेक्टर अंकिता महर्षि को ज्ञापन देते हुए प्रदेश अध्यक्ष रिछपाल गोठवाल ने बताया कि आगामी बैठक में अगर ईंट भट्टा मजदूरों की मजदूरी नहीं बढ़ाई गई तो यूनियन के तत्वावधान में बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे और हड़ताल करेंगे। जिसमें इस आंदोलन हड़ताल की समस्त जिम्मेदारी ईंट भट्टा मालिकों की होगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार पदमपुरा रामस्वरूप, धर्मपाल, दुर्गा प्रसाद, ताराचन्द, मंगलचन्द्र, जीवणराम, राजेन्द्र, प्रेम सिंह, मनोज, सागर, नहान सिंह, अमर सिंह, दिलीप सिंह, मदनलाल, सुभाष कुमार, राकेश कुमार व दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button