ताजा खबरशिक्षासीकर

भामाशाह मित्तल व माइक्रोसेक फाउंडेशन दांता में करवायेगे सात विकास कार्य

राउमावि दांता के पूर्व विद्यार्थी भामाशाह

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] राउमावि दांता के पूर्व विद्यार्थी भामाशाह बनवारी लाल मित्तल प्रवासी कलकत्ता ने बताया की  दांता ग्राम में जन्म लेकर इसी ग्राम में हायर  सेकंडरी तक की शिक्षा प्राप्त कर उच्च शिक्षा हेतु कलकत्ता जाकर सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद माइक्रोसेक व सस्ता सुन्दर जैसी कंपनी की स्थापना की उसके पीछे दांता ग्राम में जो शिक्षा व संस्कार ग्रहण किया ।दांता आगमन पर ग्राम के सम्मानीय ग्रामवासियों से आपसी विचार विमर्श कर ग्राम की समस्याओं व सुविधाओं के बारे में विचार विमर्श करने पर निम्न कार्य करवाने की आवश्यकता बताई, जिस पर मेरे द्वारा कलकत्ता जाकर अविलंब माइक्रोसेक फ़ाउंडेशन की मीटिंग बुलाकर ग्राम दांता के विकास हेतु सबसे पहले  ग्राम दांता के विकास के लिए मेरे स्व. पिता  सांवरमल मित्तल की पुण्य स्मृति मे मेरी माता गोमती देवी मित्तल द्वारा निम्न नवनिर्माण व जीर्णोद्धार कार्य किए जाने की इच्छा जाहिर कर अति शीघ्र कार्य प्रारंभ कर राशि जारी करने की अनुशंसा की जा रही है। कार्य जो करवाने है :-

  1. 20 से 25 लाख रुपये की लागत से शिव मंदिर का जीर्णोद्धार  2. नला पीछे बालाजी मंदिर में नवनिर्माण 3. ग्राम पंचायत में कचरा एकत्रित करने के लिए एक वाहन 4. अग्रवाल भवन में लगभग 9 लाख रुपये की लागत से एक बड़े हाल का नवनिर्माण
  2. गोपाल गो शाला में 30 × 60 फुट का चारा घर का नवनिर्माण करवाना 6. हायर सेकंडरी स्कूल में रमसा के तहत 4 बड़े कमरो का नवनिर्माण  7. महात्मा गाँधी स्कूल में जमीन उपलब्ध होने पर नवनिर्माण करवाना है।
      

Related Articles

Back to top button