निजी सहायक हेमन्त शर्मा ने बताया
झुंझुनू, बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चन्द्रभान के निजी सहायक हेमन्त शर्मा ने बताया की कल दिनांक 23 जनवरी को जयपुर से प्रातः 11.30 बजे निकलेंगे। दोपहर 2.30 बजे मण्डावा के भोजासर पहुंचकर विवाह समारोह में शिरकत करेंगे। दोपहर 3.30 बजे पैतृक गांव जयसिंहपुरा पहुंचेंगे। सायः 5 बजे कृष्णियों का बास पहुचंकर विवाह समारोह में शिरकत करेंगे। तत्पश्चात सायः 7 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान के लिए प्रस्थान करेंगे।