खेलकूदचुरूताजा खबर

ग्रामीण प्रतिभा खोज शिविर 15 से 30 जून तक

चूरू, जिला खेल अधिकारी प्रकाश राम गोदारा ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा 15 से 30 जून तक जिला मुख्यालय स्थित जिला खेल स्टेडियम में ग्रामीण प्रतिभावान खोज शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, योगा, कबड्डी, टेबल टेनिस तथा वेटलिफ्टिंग खेल श्रृंखला में तथा राजगढ़ में कराटे, बॉक्सिंग, कबड्डी, हैंडबॉल, एथलेटिक्स, नेटबॉल, वॉलीबॉल, बेसबॉल, कुश्ती एवं हॉकी खेलों का आयोजन करवाया जाएगा।

उहोंने बताया कि शिविर के लिए खिलाड़ी की आयु 12 वर्ष से 18 वर्ष तक होनी चाहिए तथा भाग लेने वाले खिलाड़ियों को क्रीड़ा परिषद् द्वारा शिविर के अंत में टी-शर्ट प्रदान की जाएगी। शिविर के दौरान खिलाड़ी को दोनों समय खेल मैदान में उपस्थित रहकर ट्रेनिंग करनी होगी।

Related Articles

Back to top button