चुरूताजा खबर

चूरू में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया स्वाधीनता दिवस

जिला कलक्टर डॉ गावंडे ने किया ध्वजारोहण

चूरू, जिले में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) समारोह शनिवार को पुलिस लाईन मैदान में कोरोना वायरस महामारी के मध्येनजर सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे समस्त एहतियात के साथ आयोजित किया गया। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने ध्वजारोहण किया। समारोह में जिला कलक्टर ने मार्चपास्ट का निरीक्षण कर सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में आरआई विजय मीणा के नेतृत्व में पुलिस जवान, महिला पुलिस एवं होम गार्ड की टुकड़िया ने मार्च पास्ट किया। डॉ. विद्या आर्य के निर्देशन में केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान किया।इस अवसर पर जिला कलक्टर प्रदीप के गावंडे, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, स्थानीय विधायक राजेन्द्र राठौड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ नरेन्द्र चौधरी, सभापति पायल सैनी, अति. पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार, उपखण्ड अधिकारी सुनील शर्मा, गांधी दर्शन समिति के संयोजक रियाजत खान, सह संयोजक रतनलाल जांगिड़, बीसूका पूर्व उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, कोषाधिकारी रामधन, सहायक निदेशक (जीपीएफ) महिपाल, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, नगरपरिषद आयुक्त द्वारका प्रसाद, उप पुलिस अधीक्षक राहुल, जमील चौहान, चांद मोहम्मद छींपा, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, वासुदेव चावला, बसंत शर्मा, सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उम्मेद गोठवाल एवं मूलचंद ने किया। मुख्य समारोह से पूर्व जिला कलक्टर डॉ गावंडे, एसपी परिस देशमुख, विधायक राजेन्द्र राठौड़, सभापति पायल सैनी, गांधी दर्शन समिति के संयोजक रियाजत खान, बीसूका पूर्व उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सागरमल सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व सैनिकों द्वारा शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्प चक्र भेंटकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।

Related Articles

Back to top button