चूरू, [सुभाष प्रजापत ] राजगढ़ तहसील के गांव सांखू फोर्ट में खेत में बाजरा कटवाने के लिए मजदूरों को ले जा रहे ऑटो में हरियाणा रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद परिजन घायल ऑटो ड्राइवर गंभीर हालत में पहले सांखू फोर्ट स्थित पीएचसी लेकर गए। जहां तबीयत बिगड़ने पर उसे 108 एम्बुलेंस से चूरू के गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा वार्ड में पहुंचे। जिन्होंने मृतक के बेटे पवन कुमार से घटना की जानकारी ली और शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।सांखू फोर्ट निवासी पवन कुमार ने बताया कि उसके पिता बजरंगलाल गोस्वामी(55) शनिवार सुबह खेत में बाजरा कटवाने के लिए अपने ऑटो में मजदूरों को बैठाकर खेत ले जा रहे थे। इसी दौरान सांखू फोर्ट चौकी के पास सामने से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार मजदूरों के मामूली चोट आई। जबकि उसके पिता बजरंगलाल के गंभीर चोट आई। जिन्हें पहले सांखू की पीएचसी में ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे चूरू के गवर्मेट डीबी अस्पताल रेफर किया। डीबी अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।वार्ड में पहुंची अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया। जहां हमीरवास पुलिस के आने के बाद रिपोर्ट दर्ज होगी। इसके बाद ही पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।