चंवरा-चोफुल्या में रैली निकालकर फूका विधायक का पुतला, चंवरा के स्वीकृत एईन कार्यालय को गुढ़ा में खोलने पर विरोध
बाघोली, चंवरा -चौफुल्या में किसान व ग्रामीणों ने गुरूवार शाम को विरोध प्रदर्शन कर स्थानीय विधायक का पुतला जलाया। चंवरा के स्वीकृत बिजली एईन कार्यालय को गुढ़ागोडज़ी में खोलने पर सैकड़ौ लोगो ने रैली निकालकर विरोध जताया। रैली व्यापार मंडल अध्यक्ष नत्थूराम सैनी व आठ गांव सैनी समाज केअध्यक्ष केके सैनी के नेतृत्व में नेवरी मोड़ से होती हुई चंवरा -चौफुल्या पहुँची। बस स्टेन्ड के चोराहे पर एकत्रित होकर भाजपा सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर विधायक शुभकरण चौधरी का पुतला फूका । किसानो व ग्रामीणों ने कहा कि जब तक चंवरा का स्वीकृत बिजली एईन कार्यालय मोरिंडा के पास जीएसएस पर नही खोलेगें तब तक धरना , प्रदर्शन कर आंदोलन करेगें। सरकार द्वारा बढाई ग़ई महंगाई को भी बर्दाशत नही किया जावेगा। आगामी विधान सभा के चुनावों में जनता मुह तोड़ जबाव देगी चौफुल्या पर पुतला जलाने पर रास्ते में जाम लग गया। आवश्यक कार्य के लिए जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा कुछ लोग तो जाम में फसने पर विरोध भी जताया। उसके बाद समझाइश कर जाम खोल दिया। इस दोरान सुबेदार मेजर बनवारीलाल सैनी सुरपुरा, मीनू सैनी उदयपुरवाटी,पूर्व प्रधान भगवाना राम ,नथमल सैनी, महावीर ककराना, संदीप मीणा, इन्द्रराज, कृष्ण कुमार, अनिल, संतोष, केशरदेव सैनी, रिया देवी, चन्द्रसिंह सहीत सैकड़ौ लोग मौजुद थे।